जानिए पैसे कमाने के तरीके। Paise kamane ke tips in hindi
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको पैसा केसे कमाए इस के बारे कुछ जानकारी देंगे ये एक ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में हर कोई जानने को इच्छुक है तो चलिए इन्ही सब चीजों के बारे मैं जानते हैं कि पैसा केसे कमाए, पैसा कमाने के तरीके और पैसों से पैसा केसे कमाएं।
1 पैसा बचाने की वजाए ज्यादा पैसा कमाने पर ध्यान दें
जी हां दोस्तो सबसे जरूरी यही है कि आप पैसा बचाने की वजाए ज्यादा पैसा कमाने पर अपना फॉक्स रखें। इस बात को हम सब जानते हैं परन्तु जिंदगी में आजमाते नहीं है। इसी वजह से अधिकतर लोग पैसा सेविंग करने में लगे रहते हैं उनको अपना ध्यान काम को आगे बढ़ाने में लगाना चाहिए ना की पैसा जमा करने में। पैसा इन्वेस्ट करना अच्छा आइडिया है लेकिन अमीर होने के लिए पैसा सेविंग करने पर ज्यादा ध्यान लगाना सही नहीं है। इसलिए अपने पैसे को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने पर फॉक्स रखना चाहिए। और इसके लिए आपको बहुत मेहनत तो करनी पड़ेगी। वो एक कहावत तो आपने सुनी होगी कि सक्सेस की पीछे नहीं एक्सीलेन्स की पीछे भागो सक्सेस तो आपके पीछे झक मार के आएगी। इसका साफ मतलब है कि खुद को इतना काबिल बना लो कि आपको पैसे के पीछे नहीं पैसे को आपके पीछे भागना पड़े। और ये तभी हो सकता है जब आप कोई काम को बहुत मेहनत से करते रहते हो। क्योंकि लाइफ में हमें वो नहीं मिलता जो हम चाहते हैं बल्कि वो मिलता है जिसके हम लाईक हैं। और हम उसी चीज के लायक हैं जिसके पीछे हम मेहनत करते हैं तो दोस्तो आप जो भी कर रहे हो उसको ईमानदारी और मेहनत से करते रहो।
2.जितना अधिक आप सीखते हैं, उतना अधिक आप कमाते हैं
आज का जमाना बहुत ज्यादा आगे बढ़ रहा है जिससे फायदा ये हो रहा है कि लोगों को बहुत कम समय में अहम चीजें मिल जाती है। जानकारी लेने से ही काम नहीं चलने वाला बल्कि आपको अपनी जिंदगी में लाना पड़ेगा क्योंकि आप जितना ज्यादा सीखोगे उतना ज्यादा आप समझोगे की चीजें किस प्रकार से काम करती हैं। और आपको जितनी समझ होगी आप उतना ज्यादा पैसा भी कमा पाओगे कभी ये मत सोचना कि पैसा कमाने के लिए कुछ सीखना नहीं पड़ता। जिंदगी में अगर सीखना छोड़ दिया तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते। और आप जिस काम को करना चाहते हो उसको जितनी जल्दी हो सके शुरू करो। जिंदगी में सक्सेस तो हर इन्सान हासिल करना चाहता है परन्तु वो गलती क्या करता है पता है वो हर बार ये कह कर टाल देता है कि कल से शुरू करूंगा।यही तो सबसे बड़ी गलती करते हो जो करने का मन कर रहा है वो अभी से करना शुरू करो। ये बात आपको बखूबी पता है की कल कभी नहीं आता। अगर आपको फाइनेंसियल मजबूत होना है तो आप अभी से मेहनत करना शुरू कर दो। आईडिया कोई भी हो आप अगर अपने आईडिया पर काम करना चाहते हो तो उसके आगे के लिए अधुरा मत छोड़ो बल्कि आप अपने आईडिया पर अभी से काम करना शुरू करदो ये हो सकता है आप पहली बार मैं ना कर पाओ हो सकता है दूसरी बार मै ही ना कर पाओ क्योंकि फैल होकर ही आपको सीखने को मिलेगा की आपको क्या नहीं करना चाहिए। ऐसे में कुछ ना सीखने कि वजाय कुछ सीखना ही बहुत बढ़िया है। इसलिए जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी अपने आईडिया पर काम करना शुरू कर दो और ज्यादा से ज्यादा अपने कैरियर पर ध्यान लगाओ।
3.अपने पैसे का हिसाब रखें
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इस समय एक स्टूडेंट हो या बिजनेस मैन हो या फिर कोई जॉब करते हो। एक नियम आपको हमेशा फॉलो करना चाहिए वो है अपने पैसे का हिसाब रखना ये बहुत इम्पोर्टेंट है। आप किस जगह पर कितना पैसा खर्च करते हो किस चीज पर कितना पैसा खर्च कर रहे हो और कितना बचा रहे हो। क्योंकि जब आप जिंदगी में आगे बढ़ने की सोच रहे हो तो आपको साथ ही एक अच्छी लाइफ स्टाइल भी जीनी चाहिए। आपको हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि आपके पैसे कभी फिजूल के खर्चे में ना खर्च हो। बड़े बड़े बिजनेसमैन ये कहते हैं कि वो अपने काम को बेहतर बनाने के लिए कोई जरूरी चीज पर खर्च कर सकते हैं बजाए इसके की अपने पसंद की चीजों पर खर्च करने के जो चीज आपके कैरियर में आपका फायदा करेंगी उस पर आप बिना सोचे समझे खर्च करो बल्कि जो चीजे मात्र दिखावे के लिए है उस पर खर्च करना एक बेवकूफी है यही एक आदत है जो आपको जीवन में एक सफल इंसान बनाएगी। एक गलती बहुत से लोग करते हैं कि पैसा आते ही खर्च करने लग जाते हैं। ये तो बिल्कुल गलत है अपने सुरूआत के पैसे को ज्यादा से ज्यादा सही जगह इन्वेस्ट करें क्योंकि लोंग टर्म में आपके लिए फायदे मंद साबित हो सके। इसलिए कोई भी छोटी या बड़ी जॉब इसलिए मत करो कि आपको पैसे खर्च करने हैं बल्कि इसलिए करो की आपको इससे भी बड़ी जॉब दूसरों को देनी है।बल्कि जब आप बड़ा सोचेंगे तभी तो बड़ा कर पाएंगे।आपने हर चीज तो सीख ली पर अब जो सबसे जरूरी चीज है वो ये है कि आप अपने काम को लेकर कितने फॉक्स और कंसिस्टेंट हो ये बहुत अहम भूमिका निभाता है आपके लाइफ में। क्योंकि यही दो चीज है जो आपके आईडिया पर काम करने के लिए आपकी मदद करेगी। चाहे आप करोड़पति क्यों ना बनना चाहे अगर एक बार आपका ध्यान हट गया तो आप वो सब नहीं पा सकते जिस की आप चाहत रखते हो। दोस्तो ये थी अमीर बनने के कुछ टिप्स अगर ये आपने अपनी जिंदगी में एक बार उतार ली तो आपको सफल होने के लिए कोई नहीं रोक सकता। अगर आप कोई अपना सुझाव देना चाहते हैं या फिर हमसे सम्पर्क करना चाहते हैं तो आप नीचे comments में लिख सकते हैं।